LOWER PCS-2016, इन सवालों को आप हर बार क्यों गलत करते हैं?


किसी भी परीक्षा में एक-एक सवाल की अपनी अहमियत होती है. खासतौर से जो सीरियस छात्र होते हैं ये बात वही महसूस कर सकते हैं कि जब एक नंबर से वो प्रारंभिक परीक्षा को क्वालीफाई करने से चूकते हैं तो उनके दिल पर क्या बीतती है. आमतौर पर देखा गया है कि परीक्षार्थी वही सवाल परीक्षा में गलत करते हैं जिसे वो बेहद आसान समझते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके मन में ये धारणा बनी होती है कि इसे तो बीसों बार पढ़ चुके हैं ये तो गलत होगा ही नहीं. लेकिन होता उल्टा है. सबसे आसान सवाल को गलत करके जब कोई छात्र परीक्षा हाल से बाहर निकलता है तो उसे सबसे ज्यादा गुस्साा खुद पर आता है कि क्यों नहीं एक बार इन सवालों को दोहरा लिए थे. नीचे हम वहीं सवाल दे रहे हैं जो हैं तो बेहद आसान लेकिन बार-बार परीक्षा में आते हैं और बार-बार परीक्षार्थी इन सवालों को गलत करके अपना सिर धुनते हैं. वक्त रहते सुधर जाइए और इऩ सवालों को जवाब के साथ दोहरा लीजिए.
NOTE:-यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम जो भी उत्तर दे रहे हैं वो सब कमीशन के मुताबिक है. कुछ छात्रों ने हमें मेल कर आपत्ति  दर्ज की है कि कुछ सवालों के उत्तर गलत हैं. लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये वो उत्तर हैं जिसे कमीशन ने सही माना है. आपका मूल्यांकन कमीशन करेगा इसलिए जो कमीशन कहे वो ही सही है. वहीं आपका माई -बाप है.
TECHNICAL NOTE:-दोस्तों हमने प्रस्तुत चार्ट को मोबाइल वर्जन के हिसाब से छोटा किया है क्योंकि बहुत से छात्रों को शिकायत थी कि वो साइट को देख नहीं पा रहे हैं. लगातार फीड बैक देने के लिए शुक्रिया.

IMP QUESTION & ANSWER FOR   UP  LOWER PCS EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर किस नदी पर है?
अलकनन्दा
2
तापी नदी किस घाटी से होकर गुजरती है?
भ्रंश घाटी
3
ऊनी वस्त्र उत्पादक केंद्र वुपरताल किस देश से संबंधित है?
जर्मनी
4
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां होता है?
आंध्र प्रदेश तट से
5
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
दामोदर
6
भगत सिंह और बटुकेश्वर ने कहां बम फेंका था?
सेंट्रल एसेम्बली
7.
विश्व में बॉक्साइट का बृहत्तम उत्पादक?
ऑस्ट्रेलिया
8.
अवध राज्य का ब्रिटिश राज्य में विलय हुआ?
1856
9.
भूमध्य रेखीय जलवायु के अन्तर्गत नहीं पाया जाता है?
इथियोपिया
10
पवन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रथम स्थान है?
महाराष्ट्र
11.
फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है?
पेरिनीज
12.
यूरोप के लौह अयस्क उत्पादक देशों में दूसरे स्थान पर है?
फ्रांस
13.
गुप्त काल में वाकाटक साम्राज्य की महिला शासिका?
प्रभावती गुप्त
14.
अशोक का वह शिलालेख जो धम्म की व्याख्या और संक्षिप्तीकरण करता है?
12 (बारहवां) शिलालेख
15.
कुतुबमीनार का निर्माण पूर्ण करवाया?
इल्तुतमिश ने
16.
सख्त शीशा अथवा पोटाश शीशा का निर्माण में उपयोग होता है?
प्रयोगशाला के उपकरण बनाने में
17.
पार्किंसन्स रोग संबंधित है?
मस्तिष्क से
18.
एन्टीफ्रीज प्रोटीन पाया  जाता है?
मछली में
19.
रेडियो सक्रियता मापी जाती है?
गाइगर काउन्टर
20.
फोटोक्रोमेटिक शीशे को तैयार करने में कौन-सा पदार्थ इस्तेमाल होता है?
सिल्वर आयोडाइट
21.
कपासी-निम्बस कहां से प्राप्त होती है?
बादलों से
22.
सहरिया जनजाति अधिकतर निवास करती है?
मध्य प्रदेश
23.
पहरिया जनजाति कहां निवास करती है?
सोनभद्र (यूपी)
24.
बखीरा पक्षी विहार कहां स्थित है?
संत कबीर  नगर
25.
अमरावती, भवानी, हेमावती और कबीनी किसकी सहायक नदियां हैं?
कावेरी की







SHARE
satta king tw