Wednesday, 6 January 2016

LOWER PCS-2016, सलेक्सन चाहते हैं तो इन सवालों को जरुर याद कर लें?


हम में से तमाम प्रतियोगी छात्रों की ये सबसे बड़ी कमी है कि वो सबसे इंपार्टेंट सवालों को परीक्षा के आखिरी वक्त में तैयार करने के लिए साइड रख देते हैं. और होता ये है कि जब परीक्षा का दिन नजदीक आता है तो पढ़ाई का इतना ज्यादा प्रेशर हो जाता है कि जरुरी सवाल ही पढ़ने से छूट जाते हैं. ऐसा तकरीब 90 फीसदी छात्र करते हैं. यही वजह है कि ऐसे परीक्षार्थी सफलता से चूक जाते हैं. स्मार्ट स्टडी ये कहती है कि जिन सवालों के आने की संभावना जितनी ज्यादा है उसे उतनी ज्यादा बार तैयार किया जाए क्योंकि जब आपको लगता है कि आप आनेवाले सवालों के 60 फीसदी से ज्यादा सवाल तैयार कर चुके हैं तो आपके 10 फीसदी से ज्यादा तुक्के भी सही निकल जाते हैं. और इस तरह से आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाती है. यहां हम उन सवालों के प्रमाणिक तथ्यों के साथ पेश कर रहे हैं जिसे कमीशन ने एक, दो बार नहीं बल्कि अलग-अलग परीक्षा में कई बार पूछा है. परीक्षा के आखिरी पल का इंतजार किए बिना आज ही इसे तैयार कर लें. आप देखेंगे आपका कांफिडेंस स्तर और परीक्षार्थियों से काफी बढ़ जाएगा. आजमाया हुआ नुस्का है. ट्राइ करके तो देखें.
NOTE:-यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम जो भी उत्तर दे रहे हैं वो सब कमीशन के मुताबिक है. कुछ छात्रों ने हमें मेल कर आपत्ति  दर्ज की है कि कुछ सवालों के उत्तर गलत हैं. लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये वो उत्तर हैं जिसे कमीशन ने सही माना है. आपका मूल्यांकन कमीशन करेगा इसलिए जो कमीशन कहे वो ही सही है. वहीं आपका माई -बाप है.

TECHNICAL NOTE:-दोस्तों हमने प्रस्तुत चार्ट को मोबाइल वर्जन के हिसाब से छोटा किया है क्योंकि बहुत से छात्रों को शिकायत थी कि वो साइट को देख नहीं पा रहे हैं. लगातार फीड बैक देने के लिए शुक्रिया.
IMP QUESTION & ANSWER FOR   UP  LOWER PCS EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
चीनी यात्री हेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में रहकर अध्यन किया?
नालंदा
2
हेनसांग के समय नालंदा विश्वविद्यालय  का कुलपति कौन था?
शीलभद्र
3
अकबर के दरबार में सबसे अच्छा सुलेखक कौन था?
मुहम्मद हुसैन कश्मीरी
4
अकबर ने मुहम्मद हुसैन कश्मीरी को कौन-सी उपाधि दी?
जरीकलम
5
अकबर ने श्रेष्ठ चित्रकार अबदुस्समद को कौन-सी उपाधि दी?
शीरीकलम
6
हरिषेण और कालिदास किस काल के साहित्यकार थे?
गुप्तकालीन
7.
कल्हण किस कश्मीरी शासक के दरबार को सुशोभित करते थे?
जयसिंह
8.
मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता कौन थे?
विज्ञानेश्वर
9.
विज्ञानेश्वर ने किस ग्रंथ का प्रणयन किया?
मिताक्षरा
10
मिताक्षरा किस ग्रंथ पर टीका है?
याज्ञवल्क्य
11.
व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरु हुआ?
17 अक्टूबर 1942
12.
व्यक्तिगत सत्याग्रह के पहले सत्याग्रही कौन थे?
आचार्य विनोबा भावे
13.
व्यक्तिगत सत्याग्रह में दूसरे सत्याग्रही कौन थे?
जवाहर लाल नेहरू
14.
30 दिसंबर 1906 को ढाका में किसके नेतृत्व में आल इंडिया मुस्लिम लीग बनाने का निर्णय हुआ?
नवाब वकार उल मुल्क
15.
मुस्लिम लीग का पहला अधिवेशन दिसंबर 1908 में कहां हुआ?
अमृतसर
16.
मुस्लिम लीग के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
सर सैय्यद
17.
अमृतसर के अधिवेशन में किसे मुस्लिम लीग का स्थाई अध्यक्ष बनाया गया?
आगा खां
18.
संविधान के किस अनुच्छेद के मुताबिक संघ-राज्य क्षेत्र का प्रशासन राष्ट्रपति करेगा?
अनुच्छेद 239
19.
भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई?
6 दिसबंर 1946
20.
किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर संविधान में 42वें संशोधन द्वारा भाग-4(क) तथा अनुच्छेद- 51(क) जोड़ा गया?
स्वर्ण सिंह समिति (1976)
21.
संविधान में भाग-4(क) और अनुच्छेद-51(क) के द्वारा क्या जोड़ा गया?
मूल कर्तव्य
22.
संविधान के मुताबिक अवशिष्ट अधिकार किसे दिया गया है?
संघीय सरकार को
23.
विटामिन-C किसके अवशोषण में मदद करता है?
लौह
24.
वृक्क से मूत्र की मात्रा का निस्तारण नियंत्रित होता है?
ADH हार्मोन द्वारा
25.
भारत में प्रकाशित पहला समाचार पत्र?
द बंगाल गजट






No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw