Thursday, 7 January 2016

LOWER PCS-2016, इन 20 सवालों को नहीं पढ़े तो बहुत पछताएंगे?


दोस्तों करेंट अफेयर्स के सवालों में कुछ सवाल आने तकरीब तय होते हैं. ये वो सवाल होते हैं जो सरकारी नीतियों और कार्य योजनाओं से जुड़े होते हैं. आपकी सहुलियत के लिए हम यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की 20 अहम योजनाओं को सिलसिलेवार तारीखों के साथ दे रहे हैं. आपको ये सवाल लोअर पीसीएस-2016 में जरुर मिलेंगे. इन तथ्यों से जुड़े सवाल या तो सीधे-सीधे पूछे जाएंगे या फिर थोड़ा घुमाकर. मसलन, प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत कब हुई? डीडी किसान चैनल की शुरुआत किस वर्ग को ध्यान में रखकर की गई? इसी तरह से अलग-अलग योजनाओं को देकर उसे क्रम में लगाने के लिए कहा जा सकता है? हो सकता है कि कुछ ऐसे सवाल भी बने की इन योजनाओं को इनके शुरु होनेवाली तारीखों के क्रम से मिलाइए. आपकी सहुलियत के लिए हमने इसे सिलसिलेवार तरीके के पेश किया है. इन योजनाओं को अच्छी तरह से बार-बार दोहरा लीजिए क्योंकि अगर आपने इन 20 योजनाओं को तैयार नहीं किया तो पेपर देखने के बाद बहुत पछताएंगे?
TECHNICAL NOTE:-दोस्तों हमने प्रस्तुत चार्ट को मोबाइल वर्जन के हिसाब से छोटा किया है क्योंकि बहुत से छात्रों को शिकायत थी कि वो साइट को देख नहीं पा रहे हैं. लगातार फीड बैक देने के लिए शुक्रिया. चार्ट बनाने में पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी अगर कोई गलती हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं. आपकी ये पहल बहुत से परीक्षार्थियों की मदद कर सकती है.
IMP QUESTION & ANSWER FOR   UP LOWER PCS EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत?
28 अगस्त 2014
2
मेक इन इंडिया को कब से शुरु किया गया?
25 सितंबर 2014
3
स्वच्छ भारत मिशन को कब से लागू किया गया?
2 अक्टूबर 2014
4
सांसद आदर्श ग्राम योजना कब से शुरु हुआ?
11 अक्टूबर 2014
5
श्रमेव जयते की शुरुआत कब हुई?
16 अक्टूबर 2014
6.
पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र योजना?
10 नवंबर 2014
7.
बच्चों के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्र धनुष योजना?
25 दिसंबर 2014
8.
योजना आयोग की जगह नीति आयोग की शुरुआत?
1 जनवरी 2015
9
डायरेक्ट सब्सिडी ट्रांसफर योजना पहल की शुरुआत?
1 जनवरी 2015
10
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत?
22 जनवरी 2015
11.
लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना?
22 जनवरी 2015
12.
किसानों के खेतों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड?
19 फरवरी 2015
13.
नौजवानों के स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना?
20 फरवरी 2015
14.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना?
9 मई 2015
15.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?
9 मई 2015
16.
अटल पेंशन योजना की शुरुआत?
9 मई 2015
17.
अल्पसंख्यक कारीगरों के लिए उस्ताद योजना की शुरुआत?
14 मई 2015
18.
जन स्वास्थ्य के लिए कायाकल्प योजना?
15 मई 2015
19.
किसानों के लिए डीडी किसान चैन की शुरुआत कब हुई?
26 मई 2015
20
डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत कब हुई?
1 जुलाई 2015







  

1 comment:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw