Friday, 30 September 2016

PCS में सेलेक्ट शिव कुमार सर का नोट्स देखें, फिर बनाएं अपने नोट्स, फायदा मिलेगा

दोस्तों सफल होने के लिए एक बात गांठ बांध लें, नोट्स हमेशा अपने खुद के बनाएं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि दूसरे के नोट्स देखें भी नहीं. दरअसल, सफल लोगों का मानना है कि खुद के नोट्स बनाने से पहले आपको दूसरे के नोट्स एक बार जरुर देख लेने चाहिए. इससे फायदा ये होता है कि आपके नोट्स उससे बेहतर बनते हैं. लेकिन दिक्कत ये है कि नोट्स आप देखें किसके. सलाह तो यही दी जाती है कि सफल लोगों के नोट्स देखकर उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नोट्स बनाने में किस बात का ध्यान रखना चाहिए. मगर ज्यादातर छात्रों के सामने दिक्कत ये है कि उन्हें सफल लोगों को नोट्स मिले कैसे? क्योंकि 5 लाख में 500 ही सेलेक्ट होते हैं. और इनसे मिलना बेहद मुश्किल है.




आपकी इस मुश्किल को दूर करनेे के लिए हम लगातार सफल लोगों के नोट्स प्रकाशित कर रहे हैं. इस बार हम आपको पीसीएस अफसर शिव कुमार सिंह के भूगोल के नोट्स दे रहे हैं. आप नीचे दिए लिंक से डाउन लोड कर सकते हैं. सिर्फ डाउनलोड ना करें बल्कि उसका गहन अध्ययन भी करके अपने नोट्स बनाने की रणनीति तैयार करें. हमें यकीन ही पूरा विश्वास है कि आप इस रणनीति से जरुर सफल होंगे.





छोटी-सी अपील

कृपया इस नोट्स को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि उन छात्रों का भला हो सके जो महंगी कोचिंग नहीं कर सकते हैं.

नोट्स के लिए यहां CLICK करें.

शिव कुमार सर के दूसरे नोट्स के लिए यहां CLICK करें




GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw