अखिलेश सरकार ने सोमवार
को सिविल सर्विसेज की तैयारी करनेवाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. आईएएस की तर्ज
पर अब यूपीपीसीएस की परीक्षा में सीसैट क्वालीफाइंग होगा. प्रारंभिक परीक्षा में
दूसरे प्रश्न पत्र में अब छात्रों को सिर्फ पासिंग मार्क्स यानी 33 फीसदी नंबर लाने होंगे. आपको याद होगा की आईएसएस की परीक्षा में सीसैट को
क्लालिफाइंग करने के बाद से ही मांग उठ रही थी की यूपीपीसीएस भी सीसैट को
क्लालिफाइंग करे.
आपको बता दें कि आईएएस की परीक्षा में साल 2011 में प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न बदलते हुए सीसैट लागू किया गया था. आईएएस
की तर्ज पर ही अगले ही साल 2012 में पीसीएस की प्रारंभिक
परीक्षा में सीसैट लागू कर दिया गया. सीसैट लागू होने के बाद से ही आईएएस की
परीक्षा में लगातार हिन्दी मीडियम के छात्रों का सफलता प्रतिशत कम होता जा रहा था.
इसको लेकर छात्रों ने व्यापक आंदोलन किया था.
जिसको देखते हुए आनन-फानन में केंद्र
सरकार ने सीसैट को स्थाई व्यवस्था होने तक क्वालिफाइंग बना दिया था. तभी से मांग
हो रही थी कि यूपीपीसीएस की परीक्षा में सीसैट को क्वालिफाइंग किया जाए. छात्रों
की ये मांग मानकर अखिलेश सरकार ने उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जो ग्रामीण
पृष्ठभूमि से आते हैं.
No comments:
Write comments