Thursday, 6 October 2016

गजब की TRICK? भूगोल के ये सवाल मिनटों में करें हल

दोस्तों भारत और उसके पड़ोंसी देशों को  लेकर हर एक्जाम में सवाल जरुर आते  हैं. पुराने पेपर्स को देखेंगे तो आप पाएंगे कि ज्यादातर सवाल इस तरह से होते हैं कि भारत की सीमा किन-किन पड़ोसी देशों से लगती है. भारत की सबसे लंबी सीमा किस देश से लगती  है? भारत की के कुल कितने राज्यों की सीमा पड़ोसी देशों से लगती है? वगैरह-वगैरह. परीक्षा में अक्सर ये सवाल आते हुए भी गलत हो जाता है क्योंकि सीमाओं की लंबाई और उसका क्रम याद रखना बेहद कठिन काम हैं. लेकिन अब आपकी ये परेशानी हमेशा के लिए छूमंतर हो जाएगी क्योंकि बस एक फॉर्मूला याद रखकर आप इस तरह से जुड़े दर्जनों को सवालों को मिनटों में हल कर सकते हैं. आपकी सहुलियत के लिए हमने यहां पर चार्ट के जरिए एक फॉर्मूला पेश किया है. इसे दो-तीन बार अच्छे से याद कर लीजिए. अगर आपने इस फॉर्मूले को समझ लिया  तो परीक्षा में आपके सवाल कभी गलत नहीं होगे.


दिल्ली के मुखर्जीनगर की ध्येय कोचिंग का नोट्स यहां से डाउनलोड करें...CLICK
यहां पर हम आपके सामने जो फॉर्मूला पेश कर रहे हैं उसमें हम आपको लंबाई के आधार पर भारत के पड़ोसी देशों से लगने वाली सीमाओं का अनुक्रम बता रहे हैं. हमने लंबाई के आधार पर एक फॉर्मूला बनाया है जिसे आप ऐसे याद कर सकते हैं कि मेरा बचपन से MBA करने का सपना था. इस तरह से अगर एक्जाम में सवाल आता है कि भारत से सबसे लंबी सीमा किस देश की लगती है तो आप फौरन फॉर्मूला के आधार पर बता देंगे कि बांग्लादेश. इसी तरह से अगर सवाल आया  कि भारत की सबसे कम सीमा किससे लगती है तो आप बता देंगे अफगानिस्तान. इस ट्रिक से आप कठिन से कठिन सवालों को भी हल कर लेंगे तो गौर से एक बार फिर इस फॉर्मूले को पढ़ लीजिए और अपने दिलो दिमाग में बैठा लीजिए.


PCS में सेलेक्ट अफसर का नोट्स चाहिए तो यहां पर CLICK करें


भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ  सीमाओं की लंबाई

      देश
लंबाई (KM)
1-
बांग्लादेश
B
4096.7
2-
चीन
C
3488
3-
पाकिस्तान
P
3323
4-
नेपाल
N
1751
5-
म्यांमार
M
1643
6-
भूटान
B
699
7-
अफगानिस्तान
A
106

     कुल
15106.7
लंबाई के आधार पर पड़ोसी देशों का क्रम
                  TRICK
मेरा बचपन (BCPN) से MBA करने का सपना था.


 


NOTE:-इसी तरह के और ट्रिक के लिए CLICK HERE


GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw