UP Police Constable Recruitment Online Apply 2018 यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 41520 पदों के लिए महिला और पुरूष उम्मीदवार से मांगा है Online आवेदन। आवेदन की लॉस्ट डेट है 22 फरवरी।
कुल कितने पद
कुल पदों की संख्या 41520 हैं। जिसमें सिविल पुलिस के लिए 23520 और PAC के लिए 18000 है।
कौन कर सकता है आवेदन?
पुरूष उम्मीदवारों के लिए उम्र की सीमा 18 से 22 साल जबकि महिलाओं के लिए उम्र की सीमा 18 से 25 साल के बीच है।
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक योग्यता
पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरूष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा।
आवेदन से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोन्नती बोर्ड की वेबसाइट www.prpb.gov.inApply Online को लॉगऑन कर सकते हैं।
कुल कितने पद
कुल पदों की संख्या 41520 हैं। जिसमें सिविल पुलिस के लिए 23520 और PAC के लिए 18000 है।
कौन कर सकता है आवेदन?
पुरूष उम्मीदवारों के लिए उम्र की सीमा 18 से 22 साल जबकि महिलाओं के लिए उम्र की सीमा 18 से 25 साल के बीच है।
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक योग्यता
पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरूष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा।
आवेदन से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोन्नती बोर्ड की वेबसाइट www.prpb.gov.inApply Online को लॉगऑन कर सकते हैं।
i appreciated your corporation. right on target PFMS Scholarship
ReplyDeleteI really like to see such an amazing piece of content. Thanks admin for sharing all valuable information. odisha hrms
ReplyDelete