• FILL EMAIL FOR LATEST UPDATE

    BOOK MY NOTES

    Website About IAS, PCS, SSC, BANK EXAMS. GK IN HINDI, FREE NOTES & MOTIVATION TIPS IN HINDI. FREE SARKARI NAUKRI & GOVERNMENT JOBS ALERT.

    Friday, 29 January 2016

    PCS 2016, 25 में कई सवाल परीक्षा में आने तय हैं, इसे दिमाग में फिट कर लीजिए.



    दोस्तों यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए हम लगातार उपयोगी नोट्स प्रकाशित कर रहे हैं. परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सीरियस छात्रों के लिए ये दिन सबसे अहम हैं. अगर आप सिर्फ 2 महीने जमकर मेहनत कर दीजिए तो प्री निकलना तय हैं. लेकिन इन दो महीनों में आपको सलेक्टिव पढ़ाई पर जोर देना चाहिए. उन तथ्यों को बार-बार दोहराना चाहिए जो परीक्षा में आ सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम www.bookmynotes.com पर उन तथ्यों को प्रकाशित कर रहे हैं जो परीक्षा के लिए बेहद अहम हैं. हमारी अनुभवी टीम को विश्वास है कि अगर आप इन तथ्यों को तैयार कर लेते हैं तो परीक्षा में आपकी सलेक्शन दर दूसरों से 80 से 90 फीसदी तक बढ़ जाएगी. 

    परीक्षा में जनसंख्या से जुड़े सवाल आने लगभग तय रहते हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के जनसंख्या आंकड़े से जुड़े अहम तथ्य दे रहे हैं. इन्हें सिर्फ पढ़िये नहीं याद कर लीजिए. क्योंकि परीक्षा में इन 25 सवालों में से कुछ सवाल आने तय हैं. 
    1. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19,98,12,341 हैं. चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद उतर प्रदेश 5 वे स्थान पर है.
    2. भारत की कुल आबादी में से 16.50% जनसंख्या उत्तर प्रदेश में रहती है जबकि उत्तर प्रदेश देश के क्षेत्रफल का केवल 7.33 % हैं.
    3. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगमलखनऊ > कानपुर > गाजियाबाद 
    4. सर्वाधिक आबादी बाले चार जिले इलाहाबाद > मुरादाबाद > गाजियाबाद > आजमगढ़
    5. सबसे कम आबादी वाले चार जिले महोबा < चित्रकूट < हमीर पुर < श्रावस्ती 
    6. सर्वाधिक पुरुष आबादी और महिला आबदी इलाहाबाद 
    7. 0 - 6 आयुवर्ग की जनसंख्या 15.41 % जिसकी सबसे अधिक आबादी इलाहाबाद जिले में हैं.
    8. प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक (0-6आयुवर्ग ) की जनसंख्या बहराइच तथा सबसे कम कानपुर में है.
    9. उत्तरप्रदेश की की दशकीय वृद्धि दर 20.22 रही देश में उत्तर प्रदेश का इस मामले में 15 वां स्थान है.
    10. सबसे अधिक वृद्धि दर वाले चार जिले गौतम बुद्ध नगर > गाजियाबाद > श्रावस्ती > बहराइच
    11. न्यूनतम पांच दशकीय वृद्दि दर वाले राज्य कानपुर नगर < हमीर पुर < बागपत
    12. जनसंख्या घनत्व 829 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी है देश में जनघनत्व मामले में उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान है.
    13. यूपी के शीर्ष जनसंख्या घनत्व वाले जिले गाजियाबाद > वाराणसी > लखनऊ 
    14. यूपी न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले ललितपुर < सोनभद्र < हमीर पुर < महोबा
    15. उत्तर प्रदेश की साक्षर दर 67.7 %, पुरुष साक्षरता 77.3% और .महिला साक्षरता 57.2%
    16. 2001-2011 में साक्षरता में 11.34 की वृद्धि हुई.  उत्तर प्रदेश साक्षर जनसंख्या वृद्धि में तीसरे स्थान पर है.
    17. सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला गौतम बुद्ध नगर > कानपुर नगर > औरेया>इटावा>गाजियाबाद
    18. न्यूनतम साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती < बहराइच < बलरामपुर<बदायूं<रामपुर
    19. न्यूनतम पुरुष और महिला साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती
    20. सर्वाधिक पुरुष साक्षरता गौतमबुद्ध नगर, सर्वाधिक महिला साक्षरता कानपुर.
    21. लिंगानुपात 912 है जोकि 2001 की तुलना में 14 अधिक है.
    22. शीर्ष लिंगानुपात वाले जिलेजौनपुर > आजमगढ़ > देवरिया
    23. न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले- गौतमबुद्ध नगर < बागपत
    24. यूपी की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत 77.7 % और नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 22.3 है.
    25. नगरीय जनसंख्या के मामले में महाराष्ट्र का पहला और उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान है.
    PCS-2016 से जुड़े इन तथ्यों को जरुर से तैयार कर लें. CLICK HERE
    NOTE:-अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर इसे शेयर करें. ताकि दूसरे परीक्षार्थी भी इसका फायदा उठा सकें. 

    LIKE FOR DAILY GK TIPS

    जान है तो जहान है

    loading...

    IAS बनने के लिए ये किताब जरुर पढ़ें

    आज का ज्ञान

    NOTES क्या है, जादू का खिलौना है
    मिल जाए तो मिट्टी, ना मिले तो सोना है !!!

    मोबाइल यहां से पसंद करें

    Archive Post

    satta king tw