Friday, 1 January 2016

LOWER PCS-2016, बार-बार क्यों आते हैं ये सवाल?

हर परीक्षा में कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो बार-बार पूछे जाते हैं. अगर इन सवालों को अच्छी तरह से तैयार कर लिया जाए तो आपकी मेरिट में आने की संभावना दूसरों से कम से कम 80 फीसदी बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो सीरियस स्टूडेंट होते हैं सबसे पहले वो बार-बार आनेवाले सवालों को अच्छे से तैयार करते हैं. क्योंकि ऐसा देखा गया है कि अमुमन परीक्षा में बैठनेवालों में से करीब 10 से 15 फीसदी वो कंपटिटर होते हैं जो सीरियस होते हैं. यानी की किसी कंपटिटिव एक्जाम में अगर 1 लाख छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं तो उसमें से मात्र 10 से 15 हजार छात्र ही सीरियस होते हैं. और अगर आपको ये पता करना है कि आप सीरियस छात्र हैं कि नहीं तो बार-बार आनेवाले सवालों को एक बार हल करके देख लीजिए. क्योंकि ये वो सवाल होते हैं जो कोई भी सीरियस छात्र गलत नहीं करता है. बस आप इतना समझिए, इन सवालों में से एक सवाल गलत होने का मतलब है कि आप मेरिट से बाहर.
www.bookmynotes.com के सीनियर सलाहकार D.K. SINGH ने आपकी सहूलियत के उन सवालों का एक प्रश्न बैंक बनाया है जो बार-बार लोअर और पीसीएस परीक्षा में पूछे जा रहे हैं. कई प्रमाणिक पुस्तकों और आयोग के द्वारा दिए गए उत्तर के मुताबिक उसका हल भी टेबल वाइज आपके सामने हम पेश कर रहे हैं ताकि आपको ये तथ्य अच्छी तरह से कंठस्थ हो जाएं. तो हमारी टीम की मेहनत का उठाइए फायदा. इन वालों के जवाब दिमाग में बैठा लीजिए.


IMP QUESTION & ANSWER FOR UP LOWER PCS EXAM-2016
NO.
                          QUESTION

    ANSWER
1.
कौन-सा विटामिन स्वप्न को पर्याप्त समय तक याद करने में मदद करता है?

विटामिन B-6
2.
भारत में नगरीय जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक कहां है?

पश्चिम बंगाल
3.
साख पत्र सरकार के सामने कौन पेश करता है?

एक आयातकर्ता द्वारा
4.
किसी देश की आर्थिक वृद्धि का सबसे उपयुक्त पैमाना क्या है?

प्रति व्यक्ति आय
5.
किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर भारत में गरीबी रेखा आकलन होता है?

लकड़ावाला
6.
भारत में गरीबी का स्तर कायम किया जाता है?

घरेलू उपभोक्ता के व्यय के आधार पर
7.
भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया?

1980
8.
बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो किस ओर रूझान पैदा करती  है?

उपभोक्तावाद की ओर
9.
निजी धन उधार देने का प्रचलन किस अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है?

ग्रामीण अर्थव्यवस्था
10.
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश कौन-सा है?

श्रीलंका
11.
भारत का 20वां परमाणु बिजली घर है?

कैगा (कर्नाटक)
12.
ब्याज की वह दर जिस पर R.B.I वाणिज्यिक बैंकों को अल्पावधि कोष उधार देता है?

रेपो दर
13.
पम्पाज, डाउन्स, वेल्ड कैसे प्रदेश हैं?

शीतोष्ण प्रदेश
14.
विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणिक तेल भण्डार कहां है?

सऊदी अरब
15.
विश्व की सबसे लंबी शैल सुरंग अवस्थित है?

फिनलैण्ड में
16.
टोडा जनजाति का मूल निवास क्षेत्र कहां है?

नीलगिरि पहाड़ियां
17.
वर्तमान में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक कौन-सा देश है?

चीन
18.
भारत की प्रमाणिक मध्याह्न रेखा कहलाती है?

82º 30E
19.
भारत को कितने भूकंपीय जोखिम अंचलों में बांटा गया है?

5 (पांच)
20.
एल्यूमिनियम कंपनियों में किसको नवरत्न का दर्जा प्राप्त है?

NALCO (नाल्को)
21.
संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे सौंपता है?

राष्ट्रपति
22.
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में सीटों का आरक्षण का प्रावधान किस संविधान संशोधन के जरिए किया गया?

79 वें
23.
प्रत्यक्ष बन्दीकरण अधिनियम के अन्तर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए कितने दिनों तक बंदी बनाया जा सकता  है?

3 महीने के लिए
24.
भारतीय संविधान के अनुसूची-11 के भाग-9 में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई हैं, जिसका उल्लेख किस अनुच्छेद में है?

243 (A) से 243 (O) तक
25.
1937 में प्रांतों में मंत्रिमंडल के निर्माण के उपरांत कांग्रेस का शासन कितने दिन चला?

28 महीने
26.
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन क्रिया प्रणाली के रूप में क्या सुनिश्चित करती है?

अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व
27.
पोप फ्रांसीस प्रथम कहां के निवासी हैं?

अर्जेंटीना
28.
उत्तर प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना कहां हो रही है?

लखनऊ
29.
ग्रीनहाउस प्रभाव में कौन-सी गैस योगदान देती हैं?

कार्बन डाइऑक्साइड
मीथेन
30.
सर्वाधिक स्थाई पारिस्थितिक तंत्र कौन-सा है?

महासागर
31.
यूरो-2 मानकों को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्रा कितनी होनी चाहिए?

0.05%
32.
सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में किसके ऑक्साइड योगदान नहीं करते है?

सल्फर
नाइट्रोजन
33.
एजेंडा-21 का संबंध 21वीं सदी में किससे है?

विश्व पर्यावरण से
34.
रक्तधारा को दुष्प्रभावित कर मौत के लिए जिम्मेदार है?

कार्बन मोनेऑक्साइड
35.
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण कौन-सा रोग  होता है?

मैरास्मस
36.
सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से कौन प्रकाश संश्लेषण करता है?

कुछ बैक्टीरिया द्वारा
37.
वायु प्रदूषण का जैक सूचक कौन है?

लाइकेन
38.
चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?

यिन तु
39.
मौर्य काल में सीता से क्या मतलब है?

राजकीय भूमि से प्राप्त आय
40.
फिरोज शाह तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-सफा क्या था?

खैराती अस्पताल
41.
उत्तर भारत में चांदी का सिक्का टंका जारी करनेवाला मध्यकालीन शासक कौन था?

इल्तुतमिश
42.
शिव की दक्षिणामूर्ति प्रतिमा उन्हें किस रूप में प्रदर्शित करती है?

शिक्षक
43.
गायत्री मंत्र नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम कहां मिलता है?

ऋग्वेद
44.
जहांगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत कौन था?

विलियम हॉकिन्स
45.
किस देश के भौगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है?

जापान
46.
रामसेतु कहां से शुरु होता है?

धनुष्कोडि
47.
म्यांमार अपने कुल निर्यात से प्राप्त धन का लगभग दो तिहाई हिस्सा किस व्यापार से प्राप्त करता है?

चावल
48.
विश्व में कुल कहवा उत्पादन के प्रतिशत की दृष्टि से शीर्षस्थ देश कौन है?

ब्राजील
49.
संघ शासित राज्यों में स्त्री साक्षरता-2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है?

लक्षद्वीप
50.
एक दन्त चिकित्सक द्वारा रोगी के दांतों की जांच के लिए प्रयुक्त दर्पण हैं?

अवतल दर्पण

    अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करें. क्योंकि विद्या बांटने से बढ़ती है.







GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw